google-site-verification: googlea0b92aef2d8c87a4.html google.com, pub-,8818566653219942, DIRECT, f08c47fec0942fa0 "स्वास्थ्य संबंधित ताजा जानकारी" 🪫The latest health updates: घमोरियों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे

बुधवार, 12 नवंबर 2025

घमोरियों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे

 

घमोरियों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे

घमोरियों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे


किचन एक ऐसी जगह है जहाँ पर महिलाओं का अधिकतर समय व्ययतीत होता है तो आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे घरेलु टिप्स जो आपके काम को आसान कर देंगे और आपके समय को भी बचाएंगे. ये घरेलु टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते है.

घमोरियों को दूर करे खीरा 

खीरा शरीर को ठंडा रखता है ये गर्मी में होने वाली घमोरियों से बचने का कारगर उपाय है। एक गिलास पानी में नींबू का रस निचोड़ ले और इसी पानी में खीरे के पतले स्लाइसेस डाले अब खीरे के इन टुकड़ों को घमोरियों पर लगाएं। इससे   घमोरियां जल्दी ठीक हो जाएंगी .

आम से दूर करे  घमोरिया  

कच्चा आम शरीर को ठंडा रखता है कच्चे आम को पहले हलकी आंच में भून ले अब इसके गूदे को निकाल कर घमोरियी पर लगाए घमोरियां गायब होने लगेगी.

घमोरियों को दूर  करे मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले अब इस पेस्ट को घमोरी पर दिन में कम से कम एक बार जरूर लगाएं। मुल्तानी मिट्टी घमोरी की जलन को शांत करकेइससे होने वाली खुजली को दूर कर देगी.

एलोवेरा से दूर करे  घमोरिया

एलोवेरा के जैल को दिन में कम से कम दो बार घमौरियों पर लगाए कुछ देर इसे लगे रहने दे उसके बाद धो दें। ऐसा करने पर घमौरियां ठीक हो जाएंगी।

नारियल से दूर करे  घमोरिया

नारियल के तेल में कपूर को पीसकर मिक्स कर ले अब इस तेल से घमोरियों पर हलके हाथो से मालिश करे घमोरियों से निजाद पाने का ये बहुत पुराना तरीका है.

तुलसी से दूर करे  घमोरिया

तुलसी की लकड़ी को बारीक पीसकर इसका पाउडर बना ले अब इस पाउडर को पानी मिलकर लेप तैयार कर ले इस लेप को घमौरियों पर लगाने से घमौरियां दूर हो जाती हैं।

घमोरियों को  दूर करे संतरे का छिलका

संतरे के छिलकों को धुप में सुखाकर पाउडर तैयार कर लें। अब इस इस पाउडर में गुलाबजल मिक्स करके घमौरियों वाली जगह पर लगाए ये नुस्खा घमौरियां में बेहद कारगर है.

नीम की पत्तियां से दूर करे  घमोरिया

नीम की पत्तियां पानी में डालकर कम से कम दस मिनट उबाल लें। अब इस पानी को नहाने के पानी में मिला ले नीम की पत्तियां मिले पानी से नहाने पर घमोरियां से जल्द ही छुटकारा पाया जा सकता है.

चन्दन पाउडर और धनिया पाउडर से दूर करे  घमोरिया

चन्दन पाउडर और धनिया पाउडर में गुलाबजल मिलकर इसका पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को  घमोरिओं पर लगा लें। जब ये सूख जाय तो इसे पानी से धो लें। रोजाना सुबह शाम इसका इस्तेमाल करने पर घमोरियां ठीक हो जाएँगी।

घमोरियों को दूर करे फलों का जूस

अधिक गर्मी होने से शरीर में पानी की कमी और त्‍वचा के रोम छिद्र बंद होने से घमौरियां होने लगती है। घमोरियों से बचाव के लिए जरूरी है की आप अधिक मात्रा में तरल चीजों का सेवन जैसे - फलों का जूस और पानी अधिक पीये.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें