google.com, pub-,8818566653219942, DIRECT, f08c47fec0942fa0 "स्वास्थ्य संबंधित ताजा जानकारी" 🪫The latest health updates: नाखून बढ़ाने के आसान घरेलू नुस्खे expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

बुधवार, 12 नवंबर 2025

नाखून बढ़ाने के आसान घरेलू नुस्खे

 

नाखून बढ़ाने के आसान घरेलू नुस्खे

नाखून बढ़ाने के आसान घरेलू नुस्खे


जानिए नाख़ून तेजी से बढ़ने का तरीका- स्वस्थ और सुंदर नाखून हाथों की ख़ूबसूरती बढ़ाते हैं इसलिए नाखूनों की सही से देखभाल करना बहुत ही ज़रूरी है| नाखून अगर मजबूत और चमकदार नहीं होंगे तो ब‍हुत मेकअप के बाद भी आपका लुक अधूरा ही रहेगा इसलिए इन पर ध्यान देना बहुत जरूरी है| वहीं सेहत ठीक न रहने पर भी नाखून कमजोर और पीले हो जाते हैं|  अगर आपके नाखून स्वस्थ नहीं दिखते (नाखून बढ़ाने) या जल्दी बढ़ते नहीं हैं, तो कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आप स्वस्थ और सुंदर नाखून पा सकते हैं और साथ ही नाखूनों को तेज़ी से बढ़ा भी सकते हैं|

नाखून बढ़ाने के कुछ ख़ास और बेहतरीन टिप्स-

जैतून का तेल है नाखूनों के लिए फायदेमंद-

जैतून के तेल के फायदे तो आपको पता ही होंगे| कुकिंग के लिए तो यह अच्छा है ही, साथ ही त्वचा की देखभाल के लिए भी यह कारगर है|


इसके अलावा जैतून का तेल (ऑलिव ऑयल) नाखूनों के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है| इससे नाखूनों में पोषण के साथ साथ नाखूनों में चमक भी आने लगती है|


रोज रात को सोने से पहले (नाखून बढ़ाने) ऑलिव ऑयल को हल्का गुनगुना करके इसे अपनी उंगलियों और नाखून पर मसाज करें| ऐसा कुछ तक करने से बेहतर परिणाम नज़र आने लगेंगे|


नाखून बढ़ाने के लिए लहसुन है लाभकारी-

नाखूनों के पोषण और साथ ही बढ़ाने के लिए लहसुन बहुत ही लाभकारी माना हटा है|


लहसुन के पेस्ट को सप्ताह में 2 बार नाखूनों पर लगाने से नाखूनों की Growth तेजी के साथ होने लगती है|


हाथो के नाखून बढ़ाने के लिए लहसुन बेहद ही कारगर उपाय में से एक है|


नाखून बढ़ाने के लिए मक्खन का प्रयोग-

मक्खन को गर्म करने के बाद इसे गुनगुना होने पर हल्के हाथों से नाखूनों की मसाज करे और 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से हाथों को धो लें|


रोजाना ऐसा करने से नाखूनों की चमक बने रहेगी और साथ ही नाख़ून लबे और खूबसूरत नज़र आने लगेंगे|


नाखून बढ़ाने के लिए संतरे का रस है कारगर-

संतरे का जूस पीने या संतरे के रस से नाखूनों में 10 मिनट तक मालिस करने के बाद गुनगुने पानी से हाथों को धोये|


ये काफी फायदेमंद है| ऐसा लगातार करते रहने से आपके नाखून स्वस्थ होकर तेजी के साथ बढ़ने लगेगें|


बेबी ऑयल है नाखून बढ़ाने के लिए फायदेमंद-

बेबी ऑयल एक बहुत अच्छे मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है|


बेबी ऑयल से नाखूनों की नियमित मसाज करने से इनकी खोई हुई चमक वापस आती है और नाखुनो का रूखापन भी दूर होता है|


इसका इस्तेमाल से आपके नाख़ून आसानी के साथ बढने लगेंगे|


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें