google.com, pub-,8818566653219942, DIRECT, f08c47fec0942fa0 "स्वास्थ्य संबंधित ताजा जानकारी" 🪫The latest health updates: चमकदार बालों के लिए घरेलू नुस्खे expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

बुधवार, 12 नवंबर 2025

चमकदार बालों के लिए घरेलू नुस्खे

 

चमकदार बालों के लिए घरेलू नुस्खे

चमकदार बालों के लिए घरेलू नुस्खे


किचन एक ऐसी जगह है जहाँ पर महिलाओं का अधिकतर समय व्ययतीत होता है तो आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे घरेलु टिप्स जो आपके काम को आसान कर देंगे और आपके समय को भी बचाएंगे. ये घरेलु टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते है.

प्याज़ ना सिर्फ खाने में प्रयोग किया जाता है बल्कि ये आपके बालों को झड़ने से भी रोकता है. प्याज़ का रस बालों में लगाने से ये बालों कि कई समस्या को दूर कर उन्हें पोषण देता हैं साथ ही प्याज़ बालों को भूरा होने से भी बचाता है।


बालों के लिए आवंला बहुत लाभदायक होता हैं। आंवले में कैरोटिनायड जैसे पोषक तत्व होते है जो बालों को बढ़ने में काफी मदद करते है। बालों को काला करने के लिए आंवला और रीठा पाउडर मिक्स करके लगाने से आपके बाल काले होते है साथ ही आंवले का रस सप्‍ताह में एक बार लगाने से बाल तेजी से बढ़ते है.


अंडे में प्रोटीन, सेलेनियम, फास्फोरस, जिंक, आयरन, सल्फर और आयोडीन भरपूर मात्रा में होता है जो बालों को झड़ने से बचाता हैं। बालों में अंडा लगाने से बाल लम्बे, चमकदार, स्वस्थ्य होते है.


यदि आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान है तो बालों में कम से कम आधा घंटा दही लगाकर छोड़ दे इससे बालों के झड़ने की समस्या दूर होने के साथ ही बाल चमकदार भी हो जायेंगे.


दिन में दो से तीन बार बालों में धनिये के रस की सर में मालिस करने से गंजापन दूर होता है.


एलोवेरा और शहद में कई पौष्टिक तत्व होते हैं जो बालों को डैंड्रफ से छुटकारा दिलाते हैं। एलोवेरा जेल और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर इसके पेस्ट को बालों में लगाने से बाल स्‍वस्‍थ, मजबूत और लंबे होते हैं।


ये तो हम जानते ही है की मेंहदी बालों के लिए एक नैचुरल कंडीशनर का काम करती है। मेंहदी पाउडर में आधा कप दही मिलाकर लगाने से बाल जड़़ से मजबूत और घने होते हैं।


आलू खाने के साथ-साथ बालों को तेजी से बढ़ाने में भी काफी कारगर माना जाता है. अगर बालों की जड़ो पर आलू का रस करीब 15 से  20 मिनट तक लगाया जाए तो ये नुस्खा बालों को लंबा और मजबूत बनाने में मदद करता है.


निम्बू में विटामिन C प्रचुर मात्रा में पाया जाता है बालों में निम्बू का रस लगाने से बाल सॉफ्ट, चमकदार तो होते ही साथ ही ये रूसी की समस्या से भी निजाद दिलाते है.


बालो की जड़ो में मसाज करने से सर में रक्त संचार बढ़ता है जो बालों की ग्रोथ करने में मददगार होता  है इसीलिए सप्ताह में कम से कम 2 से 3 बार बालों को हॉट आयल मसाज दे.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें