window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-G7CZEN3F7J'); google.com, pub-,8818566653219942, DIRECT, f08c47fec0942fa0 "स्वास्थ्य संबंधित ताजा जानकारी" 🪫The latest health updates: कब्ज को दूर करने के घरेलु उपाय

शनिवार, 1 नवंबर 2025

कब्ज को दूर करने के घरेलु उपाय

 

कब्ज को दूर करने के घरेलु उपाय

मौजूदा दौर में अनियमित दिनचर्या और खराब खान-पान के कारण कब्‍ज व गैस की समस्‍या आम बीमारी की तरह हो गई है। कब्‍ज से परेशान लोगों में हमेशा पेट फूलने की शिकायत रहती है। गैस के कारण लोगों को कई गंभीर शिकायतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि पेट में बनी गैस कभी-कभार सीने में जलन, दिल के दौरे का भी कारण बनती है। दरअसल व्यस्त जीवनशैली में लोग कहीं भी और कुछ भी खा लेते हैं, जिसके बाद ऑफिसों में बैठे रहने की आदत के कारण गैस बन जाती है। इसके अलावा डिनर के बाद तुरंत सो जाना भी कब्ज की शिकायत का एक कारण है। पेट में गैस बनने की बीमारी किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो हम आपको ऐसे कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कब्ज की समस्या को दूर कर सकते हैं।

कब्ज को दूर करने के घरेलू नुस्खे

  • शहद- कब्ज के लिए शहद बहुत फायदेमंद है। रात को सोने से पहले एक चम्‍मच शहद को एक गिलास पानी के साथ मिलाकर नियमित रूप से पीने से कब्‍ज दूर हो जाता है।
  • मुनक्का- मुनक्का में कब्ज नष्ट करने के तत्‍व मौजूद होते हैं। 6-7 मुनक्‍का रोज रात को सोने से पहले खाने से कब्ज समाप्‍त होती है। इसके अलावा सुबह उठने के बाद बिना कुछ खाए हुए, 4-5 दाने काजू के और 4-5 दाने मुनक्‍का के साथ खाइए, इससे कब्ज की शिकायत समाप्‍त होगी।
  • अजवायन- अजवायन 10 ग्राम, त्रिफला 10 ग्राम और सेंधानमक 10 ग्राम को बराबर मात्रा में लेकर कूटकर चूर्ण बना लें। रोजाना 3 से 5 ग्राम इस चूर्ण को हल्के गर्म पानी के साथ सेवन करने से काफी पुरानी कब्ज समाप्त हो जाती है। इसके अलावा सुबह उठने के बाद नींबू के रस को काला नमक मिलाकर पानी के साथ सेवन कीजिए। इससे पेट साफ होगा।
  • इसबगोल- इसबगोल की भूसी कब्ज के लिए रामबाण दवा है। इसके नियमित सेवन से कब्‍ज की समस्‍या जड़ से दूर हो जाती है। इसके लिए आप दूध या पानी के साथ रात में सोते वक्‍त इसाबेल की भूसी लेने से कब्‍ज समाप्‍त होता है।
  • त्रिफला- कब्ज के लिए त्रिफला बहुत ही अच्‍छा घरेलू उपचार है। त्रिफला शब्द का शाब्दिक अर्थ है "तीन फल"। त्रिफला तीन चीजों यानी आंवला, बहेडा और हरड़ को समान मात्रा में मिलाकर बनता है। 20 ग्राम त्रिफला रात को एक लिटर पानी में भिगोकर रख दीजिए। सुबह उठने के बाद त्रिफला को छानकर उस पानी को पी लीजिए। इससे कुछ ही दिनों में कब्‍ज की शिकायत दूर हो जाएगी। या त्रिफला चूर्ण एक चम्मच के साथ दूध अथवा गर्म पानी में लेने से कब्ज दूर हो जाता है।
  • किशमिश- किशमिश में कब्ज निवारण गुण होते हैं। सूखे अंगूर याने किशमिश पानी में 3 घन्टे भिगों दें फिर इसके बाद किशमिश को पानी से निकालकर खा लीजिए। इसे खाने से आंतों को ताकत मिलती है और दस्त आसानी से आती है। इससे कब्‍ज की शिकायत दूर होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मूड चेंज होना

View all मूड स्विंग के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें  हार्मोनल बदलाव (जैसे मासिक धर्म या गर्भावस्था के दौरान), तनाव, नींद की कमी, और खराब खान-...