google-site-verification: googlea0b92aef2d8c87a4.html google.com, pub-,8818566653219942, DIRECT, f08c47fec0942fa0 "स्वास्थ्य संबंधित ताजा जानकारी" 🪫The latest health updates: चेहरे को गोरा करने के लिए घरेलू नुस्खे

बुधवार, 12 नवंबर 2025

चेहरे को गोरा करने के लिए घरेलू नुस्खे

 

चेहरे को गोरा करने के लिए घरेलू नुस्खे

चेहरे को गोरा करने के लिए घरेलू नुस्खे


किचन एक ऐसी जगह है जहाँ पर महिलाओं का अधिकतर समय व्ययतीत होता है तो आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे घरेलु टिप्स जो आपके काम को आसान कर देंगे और आपके समय को भी बचाएंगे. ये घरेलु टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते है.

नींबू  का घरेलू उपाय

नींबू त्वचा की गहराई तक सफाई कर उसे गोरा और चमकदार बनाता है नींबू के रस को बेसन या खीरे के रस के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं हफ्ते में कम से कम 2 बार इस उपाय को आजमाने पर कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखाई देने लगेगा।

आलू का घरेलू उपाय

आलू जिसे नैचुरल स्किन लाइटनिंग माना जाता है। एक आलू ले और इसे बीच में से काट ले आलू के इन टुकड़े से चेहरे की मालिश करें। करीब 15 मिनट इसे चेहरे पर रगड़ने के बाद कुछ देर के लिए यूँ ही कॉड दे और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो दें। रोजाना इस घरेलु उपाय को अपनाने पर स्किन का रंग निखरने लगता है.

हल्दी का घरेलू उपाय

त्वचा को गोरा और रंगत निखारने के लिए हल्दी का प्रयोग प्राचीन समय से ही किया जाता रहा है हल्दी में निम्बू का रस मिलाकर फेस पैक बना ले अब इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाए सूखने पर चेहरा धो ले हफ्ते में दो बार इस फेस पैक के इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में आपका रंग निखारने लगेगा.

पपीता का घरेलू उपाय

पपीते के टुकड़ों को अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर कुछ देर लगाकर छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। हफ़्ते में दो बार पपीते का ये मास्क आपके चहरे की रंगत निखारने में बेहद उपयोगी है.

ग्रीन टी का घरेलू उपाय

ग्रीन-टी बैग से पाउडर निकालकर इसमें नींबू का रस और शहद मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को 15 से 20 मिनट के लिए चहरे पर लगाए जब ये अच्छी तरह से सूख जाय तब चेहरा पानी से धो लें हर दूसरे दिन इसका इस्तेमाल चेहरे को गोरा और चमकदार बनाता है.

चावल का घरेलू उपाय

1 चम्मच चावल के आटे में आधा चम्मच बेसन, आधा चम्मच दही और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे को पानी या क्लीन्ज़र की मदद से साफ़ कर ले. अब उसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरे को साफ़ कर ले हफ़्ते में दो बार इस फेस पैक का प्रयोग चेहरे को गोरा बना देगा.

टमाटर और हल्दी का घरेलू उपाय

टमाटर में मौजद पोषक तत्व हमारी त्वचा को सुन्दर बनाते है एक टमाटर ले और इसे बीच में से काट ले टमाटर के इस कटे हुए पीस में हल्दी पाउडर लगाए और इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में लगाए. अब कुछ देर चहरे को ऐसे ही छोड़कर साफ़ पानी से चेहरा साफ़ कर लें| यह चहरे को सुन्दर और गोरा बनाने का बेहद असरदार नुस्खा है.

मुल्तानी मिटटी  का घरेलू उपाय

मुल्तानी मिटटी को पानी की सहायता से इसका गाढ़ा लेप बना लें अब इसमें थोडा सा नींबू का रस मिलाएं| और इस लेप को चेहरे पर लगाए और सूखने के लिए छोड़ दे जब यह सूख जाये तो पानी की मदद से छुटा लें, यह शरीर की मृत कोशिकाएं को हटाकर त्वचा में अंदर से निखार लाता है.

संतरे के छिलके का घरेलू उपाय

संतरे के छिलकों को धूप में सूखाकर पाउडर बना ले अब रोजाना इस पाउडर में शहद या दूध मिलाकर चेहरे पर लगायें इससे चेहरे की रंगत निखरने लगती है. 

दही का घरेलू उपाय

दही में बेसन और हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार लें| इस पेस्ट को चेहरे पर तब तक लगे रहने दे जब तक यह अच्छी तरह से सूख ना जय इसके बाद साफ़ पानी से चेहरा धो लें रोजाना इसके इस्तेमाल से जल्द ही चेहरे में गोरापन आने लगता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें