window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-G7CZEN3F7J'); google.com, pub-,8818566653219942, DIRECT, f08c47fec0942fa0 "स्वास्थ्य संबंधित ताजा जानकारी" 🪫The latest health updates: टॉन्सिल के घरेलु उपाय

शनिवार, 1 नवंबर 2025

टॉन्सिल के घरेलु उपाय

 

टॉन्सिल के घरेलु उपाय

जब भी कोई व्यक्ति टॉन्सिल की बीमारी से परेशान होता है तो उसका खाना-पीना बंद हो जाता है। गले में बराबर दर्द होता रहता है। टॉन्सिल के कारण गले में जलन और सूजन हो जाती है। आमतौर पर जब किसी को टॉन्सिल रोग होता है तो रोगी एलोपैथिक दवाओं का उपयोग करता है, लेकिन कई बार एलोपैथिक दवा पूरी तरह असरदार साबित नहीं होती। ऐसे में आप टॉन्सिल का घरेलू उपचार अपना सकते हैं।

टॉन्सिल के लक्षण

  • गले में तेज दर्द होना तथा कुछ भी निगलने में कठिनाई होना।
  • कान के निचले भाग में भी दर्द रहना।
  • जबड़ों के निचले हिस्से में सूजन।
  • गले में खराश महसूस होना, एवं मुंह से बदबू आना।
  • अत्यधिक कमजोरी, थकान और चिड़चिड़ापन होना।
  • छोटे बच्चों में सांस लेने में तकलीफ, एवं लार टपकाना जैसी समस्याएं।

टॉन्सिल के जबरदस्त घरेलू उपाय

  • चुकंदर जूस- चुकंदर का जूस गले के दर्द में बहुत प्रभावी होता है. अगर आप टॉन्सिल्स की समस्या से बहुत परेशान है तो आज से ही चुकंदर का जूस पीना शुरू कर दें.
  • नींबू शहद- नींबू एक बहुत अच्छा घरेलू उपचार है जो टॉन्सिल की समस्या में आराम पहुँचाता है. गुनगुने पानी में नींबू निचोड़ें और शहद मिला कर कुल्ला करें.
  • हल्दी दूध- एक चुटकी हल्दी पाउडर में उबला हुआ गर्म दूध मिला कर रात में सोने से पहले इसका सेवन करें. यह बहुत ही असरदार होम रेमेडी है.
  • नमक- उबले हुए पानी में नमक मिला कर उससे कुल्ला करें. इससे आपको बहुत जल्दी आराम मिलेगा.
  • खीरे से- खीरे में भी चुकंदर की तरह विषैले तत्वों को शरीर से बाहर निकालने वाले गुण हैं. इस समस्या के लिए यह एक बहुत अच्छा घरेलू उपचार है. आप इसको आसानी से खा सकते हैं और उसके बाद देखिए इसके फायदे.
  • फिटकरी- फिटकरी के पाउडर को पानी में उबाल लें और फिर इस पानी से कुल्ला करें.
  • गाजर के जूस से- गाजर का जूस पीने से आपको जल्दी ही टॉन्सिल के दर्द से छुटकारा मिल सकता है.
  • मेथी बीज- मेथी के बीज के 3 छोटे चम्मच एक लिटर पानी में गर्म करें. फिर इस पानी से दिन में 3 बार गरारे करें. इस समस्या से निजात पाने का, यह एक बहुत अच्छा और आसान तरीका है.
  • अंजीर- अंजीर को पानी में उबाल कर एक पेस्ट बनाएं. फिर इस पेस्ट को गले के उपर लगा लें. यह आपको गले के दर्द से आराम दिलाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मूड चेंज होना

View all मूड स्विंग के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें  हार्मोनल बदलाव (जैसे मासिक धर्म या गर्भावस्था के दौरान), तनाव, नींद की कमी, और खराब खान-...