google-site-verification: googlea0b92aef2d8c87a4.html google.com, pub-,8818566653219942, DIRECT, f08c47fec0942fa0 "स्वास्थ्य संबंधित ताजा जानकारी" 🪫The latest health updates: पेड़ पौधों का महत्व

शनिवार, 15 नवंबर 2025

पेड़ पौधों का महत्व

 

पेड़ पौधों का महत्व

पेड़ पौधों का महत्व


पेड़ हमारे जीवन के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं, इसके बारे में तो तीसरी क्लास के बच्चे हमसे बेहतर बता सकते हैं. लेकिन इन दिनों पूरे देश में जिस तेजी से पेड़ काटे जा रहे हैं, ऐसा लगता है कि बचपन में पढ़ा हुआ वो पाठ हम बड़े होकर भूल गए हैं. पत्ती से लेकर जड़ तक, पेड़ों के फायदे अगर हम गिनने बैठें तो शायद हमें समझ में आए कि कहीं बाढ़ और कहीं सूखे की वजह पेड़ों को बेतरतीब काटना ही है. इसीलिए हम आपको याद दिला देते हैं कि पेड़ हमारे और आपके जीवन के लिए कितने जरूरी हैं. पृथ्वी पर इंसानों के आने से करीब 2 लाख साल पहले दुनिया में पेड़ों और हरी-भरी वनस्पति का राज था. छोटे शैवाल से लेकर रेगिस्तान में उगने वाले कैक्टस जैसे पौधे पूरी दुनिया में अपनी जगह बना रहे थे. आदिमानवों ने भी इन हरे-भरे साथियों से दोस्ती कर ली थी. खाना, पहनना, रहना, ओढ़ना, सबकुछ उन्हें ये पेड़ ही उपलब्ध कराते थे. पेड़ों की खासियत यह है कि इसका कोई भी हिस्सा अनुपयोगी नहीं होता. चाहे पत्तियां हों, तने, बीज, फल, फूल, सबकुछ इंसानों और प्रकृति के लिए बहुत से फायदों से भरा होता है.

पेड़ पौधों के औषधीय गुण

जड़- पेड़ की बॉडी का तीसरा सबसे जरूरी अंग है उसकी जड़ें. ये हिस्सा जमीन के अन्दर रहता है. जमीन के भीतर यह हिस्सा मिट्टी को पकड़कर रखता है. इससे यह भूस्खलन को रोकने और बाढ़ में मिट्टी के बह जाने को रोकता है. इसी तरह बहुत सी जड़ें जैसे मूली, गाजर, शकरकंद वगैरह खाने के काम आते हैं.

पत्ती- अधिकतर पेड़ों की पत्तियां हरे रंग की होती हैं. ये पत्तियां मुख्य रूप से पेड़ के लिए सूर्य की रौशनी की उपस्थिति में भोजन बनाती हैं. इसके लिए ये वातावरण से कार्बन डाईऑक्साइड रुपी जहरीली गैस लेती हैं और ऑक्सीजन बाहर निकालती हैं. इस तरह से ये पत्तियां ऑक्सीजन के रूप में जीवों को प्राणवायु देती हैं. इसी के साथ इन पत्तियों की सतह पर पानी की बूंदें होती हैं जो पेड़ के भीतर होने वाली बहुत सी रासायनिक क्रियाओं से निकला हुआ वेस्ट होता है. लेकिन यही पानी की बूंदें आस-पास की हवा को ठंडा रखती हैं और मौसम में नमी बनाए रखती हैं. इसी तरह ये पत्तियां बारिश के लिए बादल बनाने के लिए भी फायदेमंद हैं. बहुत से पौधों जैसे पालक और दूसरी साग की पत्तियां भोजन के भी काम आती हैं.

तना- हर पेड़ का तना अलग किस्म का होता है. किसी पेड़ का हरा तो किसी का भूरा, किसी का चिकना तो किसी का छाल से भरा हुआ. सभी किस्म के तनों के अपने-अपने फायदे हैं. हरे तने पत्तियों की ही तरह भोजन बनाते हैं. वहीं भूरे और मजबूत तने इंसानों की जरूरत के लगभग सभी सामान बनाने के काम आते हैं. चीड़, देवदार, शीशम आदि की लकड़ियों से फर्नीचर वगैरह बनाए जाते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें