google-site-verification: googlea0b92aef2d8c87a4.html google.com, pub-,8818566653219942, DIRECT, f08c47fec0942fa0 "स्वास्थ्य संबंधित ताजा जानकारी" 🪫The latest health updates: आईफ्लू की समस्या का घरेलू इलाज

सोमवार, 10 नवंबर 2025

आईफ्लू की समस्या का घरेलू इलाज

 

आईफ्लू की समस्या का घरेलू इलाज

  • गुलाबजल आंखों में डालने से आंखों की जलन और किरकिरापन दूर हो जाता है।
  • नीम के पानी से आंख धोने के बाद आंखों में गुलाबजल डालने से काफी आराम मिल जाता है।
  • फिटकरी के टुकड़े को एक गिलास पानी में डुबोकर उसी पानी से रोजाना दिन में 3-4 बार आँखों को धोने से आँखों की सूजन और दर्द में राहत मिल जाती है।
  • आई फ्लू की समस्या को दूर करने के लिए आंवले का रस को निकालकर उसे साफ़ सूती कपडे़ में छानकर एक बाउल में निकालकर रख लें और इस रस को 2-2 बूंद-बूंद करके आंखों में डालने से आंखों का लाल होना और आंखों की जलन दूर हो जाती है।
  • आईफ्लू किसी व्यक्ति की आंखों में देखने से नहीं होता, यह आंखों की बीमारी इनफेक्शन से फ़ैलती है, जो आई फ्लू से ग्रसित व्यक्ति से हाथ मिलाने के बाद हमारे संपर्क में आ जाती है।
  • बोरिक एसिड पाउडर को पानी में मिलाकर आंखों को कई बार साफ करने से आंखों के अंदर की कीचड़ और चिपचिपाहट दूर हो जाती है।
  • आई फ्लू के रोगी को अपनी आंखों को ज्यादा से ज्यादा ढंक कर रखें और धूप में काला चश्मा पहनकर ही निकलें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें