google.com, pub-,8818566653219942, DIRECT, f08c47fec0942fa0 "स्वास्थ्य संबंधित ताजा जानकारी" 🪫The latest health updates: दृष्टि तीक्षाता (Visual Activity): expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

रविवार, 21 दिसंबर 2025

दृष्टि तीक्षाता (Visual Activity):

 दृष्टि तीक्षाता (Visual Activity): 

आँख के आगे के हिस्से की अपेक्षा पीछे के हिस्से की ओर दृष्टि तीक्ष्णता अधिक होती है । इस पर प्रकाश का प्रभाव भी पड़ता है । प्रकाश की उपस्थिति में एक सीमा तक दृष्टि तीक्ष्णता बढ़ जाती है । अत: किसी वस्तु तथा उसकी पृष्ठभूमि पर दृष्टि तीक्ष्णता का प्रभाव होता है । पृष्ठभूमि का तीव्र प्रकाश भी दृष्टि तीक्ष्माता के लिए एक कारण हो सकता है । भिन्न-भिन्न रंगों की तीक्ष्णता में भी भिन्नता होती है ।

नेत्रों की देखने की कार्य-विधि (The Mechanism of Sight):


नेत्रों के देखने की कार्य-विधि पूर्णत: एक कैमरे के समान कार्य करती है, जिस प्रकार कैमरे में शटर हटाकर लेंस पर आँख लगाकर देखा जाता है, ठीक उसी प्रकार पलके खो के लिए शटर का कार्य करती हैं । प्रकाश के प्रवेश के लिए कॉर्निया (Cornea) एक खिड़की के रूप में रहता है ।


आइरिस (Iris) का पर्दा भीतर प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को कंट्रोल करता है । लेंस से प्रकाश की किरणें फोकस करती हैं । मध्य पटल फोटो कैमरे के प्रकाशरोधक बॉक्स की काली दीवार का कार्य करता है, जिससे अक्षिगोलक के अभ्यान्तर में एक अन्धकारमय कक्ष तैयार होता है, और प्रकाश के प्रति संवेदनशील फोटोग्राफी प्लेट का कार्य ‘दृष्टि पटल’ करती हैं ।


नेत्रों का समायोजन (Accommodation of Eyes):


हमारी आँख दूर या पास की वस्तु को देखने के लिए लैस की मोटाई में परिवर्तन करती रहती है । आँख में दूरी परिवर्तन करने को जिससे वस्तु साफ दिखाई पड़े, समायोजन (Accommodation) कहलाता है । आराम की स्थिति में जब शरीर शिथिल होता है, तो इस स्थिति में आँख का लैस कुछ चपटा-सा बना रहता है ।


यह चपटा लैस दूर की वस्तुओं को देखने के लिए उपयुक्त रहता है, किन्तु जब पास की वस्तुओं को देखना होता है, तो सिलियरी बॉडी की पेशियाँ सिकुड़ जाती हैं, जिससे लचीला लेंस अधिक मोटा हो जाता है । मानव शरीर के नेत्र सिर पर आगे की ओर पास-पास स्थित होते हैं, ताकि दोनों आँख एक ही वस्तु पर केन्द्रित हो सकें । इसे द्विनेत्रीय दर्शिता (Binocular Vision) कहते हैं । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें