google-site-verification: googlea0b92aef2d8c87a4.html google.com, pub-,8818566653219942, DIRECT, f08c47fec0942fa0 "स्वास्थ्य संबंधित ताजा जानकारी" 🪫The latest health updates: कब्ज के लिए योगासन

शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

कब्ज के लिए योगासन

 

कब्ज के लिए योगासन

कब्ज के लिए योगासन


आजकल कब्ज आम समस्या बन गयी है। जिसे प्रत्येक व्यक्ति ने अनुभव किया होगा। कब्ज की समस्या से बच्चे से लेकर बड़े तक परेशान रहते है। यदि आप इसकी दवाई ले भी ले तो उस समय आपको आराम मिल जाता है लेकिन कुछ दिन बाद वापिस आपको समस्या हो जाती है। कब्ज होने पर पेट में दर्द होता है, पेट फूलता है या फिर जी मचलाना जैसी समस्या होती है। योग के जरिये आप कब्ज का स्थाई इलाज पा सकते है। इसके द्वारा आप पुराने से पुराने कब्ज को दूर कर सकते है।

कब्ज की समस्या के लिए योग

पवनमुक्तासन-  पवनमुक्तासन सबसे आसान और सबसे प्रभावशाली योग मुद्रा में से एक है। यदि आप कब्ज की समस्या से ग्रसित है तो इस आसन का अभ्यास जरूर करे।

पीठ के बल लेट जाए और अपने पैरों को अपने छाती के पास ले आये।


सिर को भी ऊपर की और खींचे तथा घुटने और सर को नजदीक लेन का प्रयास करे।


कुछ सेकण्ड्स इसी स्तिथि में बने रहे और फिर सामान्य अवस्था में आ जाये।


कपालभाति- इससे पेट की कई समस्याए खासतौर पर कब्ज में विशेष लाभ मिलता है।

इसे करने के लिए दोनों नोस्ट्रिल से सांस लें, जिससे पेट फूल जाए फिर जोर लगाते हुए सांस छोड़ दें।


अगली बार सांस स्वतः ही खींच ली जाएगी और पेट की पेशियां भी स्वतः ही फैल जाएंगी।


धनुरासन- इससे पेट की कई समस्याए खासतौर पर कब्ज में विशेष लाभ मिलता है।

धनुरासन करने के लिए पेट के बल लेट जाएं और ठुड्डी ज़मीन पर टिकाएँ।


अब पैरों को घुटनों से मोड़ें कर दोनों हाथों से पैरों के पंजो को पकड़ें।फिर सांस लीजिये और बाजू सीधे रखते हुए सिर, कंधे, छाती को जमीन से ऊपर उठा ले।


इस स्थिति में सांस सामान्य रखें और चार से पाँच सेकेंड रुकने के बाद सांस छोड़ते हुए धीरे-धीरे पहले छाती, कंधे और ठुड्डी को जमीन की ओर लाएं।


पंजों को छोड़ दें और कुछ देर आराम करें। इस प्रक्रिया को कम से कम 3 बार दोहराएं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें