कील मुंहासे हटाने का घरेलु उपाय
खूबसूरत चेहरा हर किसी की ख्वाहिश होता है। मगर जब चेहरे पर पिंपल आ जाते हैं तब ये हमारी खूबसूरती पर दाग की जगह ले लेते हैं। ऐसे में हम परेशान होकर इन्हें हटाने के उपाय ढूंढने लगते हैं। कभी पार्लर के चक्कर काटते हैं तो कभी डॉक्टर के पास पहुंच जाते हैं। इतना कुछ करने के बाद भी मुंहासे पूरी तरह से हमारा पीछा नहीं छोड़ते। मुंहासों की समस्या अधिकतर उन लोगों को होती है जिनकी स्किन सामान्य से ज्यादा ऑयली होती है। ऑयली स्किन पर धूल- मिट्टी, पॉल्यूशन की मार पड़ते ही पिंपल यानि मुंहासे हो जाते हैं। अगर इनसे छुटकारा पाने के लिए आपकी सभी कोशिशें बेकार हो चुकी हैं तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे घरेलु उपाय, जिनकी मदद से आप हमेशा के लिए मुंहासों से मुक्ति पा सकते हैं।
मुंहासों से छुटकारा पाने का अचूक उपाय
- नींबू- नींबू को काटकर उसका रस एक छोटी कटोरी में निचोड़ लें. इसमें थोड़ा नमक व शहद मिलाकर मिश्रण बना लें और प्रभावित जगह पर लगाएं. 15 मिनट के लिए सूखने दें और फिर त्वचा को गुनगुने पानी से साफ कर लें.
- टमाटर- एक छोटी कटोरी में दो चम्मच टमाटर का रस लें. अब इसमें एक चम्मच शहद व आधा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर एक पेस्ट बना लें और पिंपल्स पर लगाएं. 10 मिनट तक के बाद ठंडे दूध से चेहरे की मसाज करें और साफ पानी से चेहरा धो लें.
- हल्दी- हल्दी त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान है. एक चम्मच हल्दी पाउडर को दूध और गुलाबजल के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और सीधे पिंपल पर लगाएं. इस उपाय को लगाातर कुछ दिनों तक करने से पिंपल्स की समस्या खत्म हो जाती है.
- शहद- पिंपल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए शहद भी बहुत कारगर है. शहद को पिंपल्स पर लगा कर छोड़ दें. कुछ देर के बाद ठंडे दूध से चेहरे की मसाज करते हुए इसे हटा लें. 15 मिनट के इस उपाय को हफ्तेभर लगातार करने से पिंपल्स खत्म हो जाएंगे.
- बेकिंग सोडा- अगर आपकी त्वचा बहुत अधिक संवेदनशील है तो इसका इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है. नॉर्मल त्वचा के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ मात्रा गुलाब जल की मिलाकर पेस्ट बना लें और पिंपल की जगह पर लगाएं. 15 मिनट बाद इसे साफ कर लें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें