यह सेल है अनोखी
मोटर न्यूरोन्स मनुष्य के शरीर में सबसे लंबी सेल होती है। यह रीढ़ की हड्डी से शुरू होकर पैर के टखने तक जाती है और जिसकी लंबाई 4.5 फुट (1.37 मीटर) तक हो सकती है।
जबड़ा होता है सबसे तगड़ा
किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर हड्डियां ही सबसे अधिक टूटती हैं, परन्तु जबड़े की हड्डी इतनी मजबूत होती है कि उस पर कोई असर नहीं पड़ता है। यह लगभग 280 किलो वजन भी सहन कर सकती है।
भोजन नहीं नींद जरूरी
हमेशा से माना जाता है कि व्यक्ति खाएं बिना ज्यादा समय तक जिन्दा नहीं रह सकता। लेकिन इस बारे में यह तथ्य है कि व्यक्ति भोजन के बिना तो कई हफ्ते गुजार सकता है, लेकिन बिना पानी और नींद के एक सप्ताह निकालना भी मुश्किल हो जाता है।
सब जला देता है ये तेजाब
पेट में बनने वाला एसिड इतना तेज होता है कि वह रेजर ब्लेड को भी गला सकता है। इसीलिए पेट के अन्दर का अस्तर हर तीसरे-चौथे दिन बदल जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें