कुछ महत्त्वपूर्ण शिराओं द्वारा रक्त वापसी
जुगुलर शिरा (Jugular Vein): सिर से
सबक्लेवियन शिरा: बाजू से
ब्रेकियल शिरा: आस्तीन (हाथ) से
पल्मोनरी शिरा: फेफड़े से
वेना केवा (Vena Cava): शरीर से हृदय को
रीनल शिरा: वृक्क से
हिपैटिक शिरा: यकृत से
हिपैटिक पोर्टल शिरा (Hepatic portal vein): आंतों से यकृत को
इलियक शिरा: टांग से
फिमोरल शिरा: टांग से
हृदय
हमारे शरीर का एक अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है, जो वक्ष में बाईं ओर स्थित होता है। बंद मुट्ठी के आकार के हृदय का भार लगभग 300 ग्राम होता है। इसके दोनों ओर दो फेफड़े होते हैं। हृदय पर झिल्ली का बना एक आवरण होता है, जिसे पेरीकार्डियम (Pericardium) कहते हैं। इसकी दो परतें होती हैं- एक परत हृदय के संपर्क में रहती है और दूसरी इसके बाहर होती है। हृदय वास्तव में एक मांसपेशी है, जिसके अंदर रक्त भरा रहता है। इस भाग को मायोकार्डियम (Myocardium) कहते हैं। इसके अंदर की परत, जो रक्त के संपर्क में रहती है, एन्डोकार्डियम (Endocardium) कहलाती है।
हृदय एक खोखला अंग है, जो चार कोष्ठों (Chambers) में बंटा होता है। दो कोष्ठ दाहिनी ओर होते हैं, जिनके बीच में एक परदा (Septum) होता है, जो दाहिने और बाएं ओर के रक्त को मिलने नहीं देता। ऊपर का कोष्ठ अलिंद (Atrium) और नीचे का निलय (Ventricle) कहलाता है। इस प्रकार दोनों तरफ दो-दो कोष्ठ होते हैं – दाहिना अलिंद (Right Atrium) और निलय (Ventricle) तथा बायां अलिंद (Left Atrium) और निलयI अलिंद और निलय के बीच में बड़े-बड़े छेद होते हैं, जिनमें वाल्व (Valve) लगे होते हैं। ये केवल एक ही दिशा में निलय की ओर खुलते हैं। इनसे रक्त अलिंद से निलय में तो जा सकता है, लेकिन निलय से अलिंद में वापस नहीं आ सकता। ये वाल्व बंद होकर उसके जाने का मार्ग रोक लेते हैं।
हृदय एक पंप की तरह काम करता है और समस्त शरीर में रक्त को भेजता है। इसकी दो साइडें एक साथ काम करती हैं। एक ओर से इसमें महाशिरा (Vena Cava) और पल्मोनरी धमनियों द्वारा रक्त आता है, जो हृदय के ऊपरी कोष्ठ अलिंद (Atrium) में एकत्र हो जाता है। रक्त अलिंद से निलय (Ventricle) में जाता है और दाहिने निलय से पल्मोनरी धमनी (PulmonaryArtery) द्वारा फेफड़ों में पहुंचता है। फेफड़ों में ऑक्सीजन के मिलने से वह शुद्ध होकर पल्मोनरी शिराओं में होता हुआ बाएं अलिंद में लौट आता है। जब वह अलिंद से निलय में जाता है, तो वह उसको महाधमनी (Aorta) में भेज देता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें