बबूल के फायदे स्वास्थ्य लाभ

बबूल के फायदे स्वास्थ्य लाभ
सदियों से भारत और कई देशों में स्वास्थ्य की द्रष्टि से बबूल (कीकर) का देशी चिकित्सा पद्धति में खासा उपयोग किया जाता आ रहा है आज के इस लेख में हम आपको बबूल के फायदे स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताएँगे बबूल के फायदे मॅुह से जुड़े कई प्रकार की समस्याओं को दूर करने के साथ साथ संम्पूर्ण स्वास्थ के लिये फायदेमंद होते है आइये जानते है कि बबूल के फायदे क्या है। बबूल की पत्तियां गोंद और छाल सभी चीज़ें बड़ी ही काम की होती हैं। आइये जानते है बबूल की पत्ती के फायदे, बबूल की छाल के फायदे और बबूल की गाद के फायदे के बारें में।
बबूल के फायदे
घाव भरने में उपयोगी- बबूल के पत्तियां को घाव भरने में बहुत ही फायदे मंद माना जाता है बबूल के पत्तो का इस्तमाल रक्त रिसाव एवं संक्रमण रोकने में किया जा सकता है बबूल से घावों को ठीक किया जाता है।
दांतों की सुरक्षा के लिये- बबूल की छाल चवाने से मसूडो में आने वाले खून को ठीक किया जा सकता है एवं मसूड़ो केा मजबूत करने में इससे मदद मिलती है इस पाउडर का निर्माण करने के लिए 60 ग्राम बबूल की लकड़ी का कोयला एवं 34 ग्राम भुनी हुई फिटकरी साथ ही 12 ग्राम सेंधा नमक का उपयोग किया जाता है।
बालों की सुरक्षा के लिए- इसके पत्तो से बालों को काफी फायदा होता है बालों के झड़ने से रोकने के लिए इसके पत्तो का बालों पर पेस्ट लगाएं और अच्छे गुणवत्ता वाले शैम्पू के साथ 30 मिनिट बाद बालो को धो ले एवं हमेशा अपने बालों को धेाने के लिए गुनगुने पानी का उपयोग करें।
टॉन्सिल में- टॉन्सिल को ठीक करने में बबूल का उपयोग किया जा सकता है इसके लिए आप बबूल की छाल से गरम काढा बनाये एवं उसमें काला नमक मिला कर गरारा करे इससे आपके टॉन्सिल जल्द ही ठीक हो जाएगे।
पसीना आने से रोकने में- यदि आपके शरीर से बहुत ज्यादा पसीना आता है और आप पोंछ-पोछ कर बेहाल हो रहे है तो बबूल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है इसके लिए आप बबूल की पत्तियॉ पीसकर पूरे शरीर पर मसलें और कुछ ही देर बाद नहा लें ऐसा करने पर कुछ दिन बाद आपको बहुत पसीना आना बंद हो जाऐगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें