बेस्ट हेल्थ टिप्स

बेस्ट हेल्थ टिप्स
स्वस्थ जीवन जीना एक कला है आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में इतना टाइम नही मिलता जिससे हम अपनी देख भाल अच्छी तरह से कर सके ,लेकिन यहा पर बताये गये रूटीन को अपनी दिनचर्या में शामिल करके आप भी हैप्पी और हेल्दी लाइफ जी सकते है।
स्वस्थ जीवन के लिए बेस्ट हेल्थ टिप्स
सुबह उठने के बाद गुनगुना पानी जरूर पिये ,गुनगुना पानी पिने से आपका पेट साफ़ होगा और फैट भी नही बड़ेगा।
सुबह के नाश्ता में अंकुरित चीजो को शामिल करेचना ,दूध ,दही,पोहा ,ताजे फल इत्यादि।
दोपहर का लंच टाइम से करे ,दही जरुर खाए।
रात्रि का खाना सोने से 1 घंटा पहिले खाए ,जादा मिर्च मसालेदार खाने से बचे।
खाना खाने के 30 मिनट बाद पर्याप्त में मात्रा सादा पानी पिए।
शाकाहारी भोजन को अहमियत दे ,जैसे -अंकुरित अनाज ,मिक्स दाल ,हरी सब्जी ,दूध ,दही इत्यादि।
भोजन करने के बाद 15 से 20 मिनट की सैर जरुर करे।
रोज सुबह ताजी हवा में टहलने की आदत बनाये ,इससे आपका पूरा दिन एनर्जी भरा होगा।
बार बार खाने की आदत का त्याग करे।
किसी भी तरह का तनाव लेने से बचे ,अगर किसी तरह का तनाव दिमाग में है, तो उससे जल्दी बाहर निकलने की कोशिश करे।
गहरी सास लेने की आदत बनाये।
छोटी -छोटी बात पर गुस्सा करने से बचे ,ऐसा करके आप B.P की परेशानियों से दूर रहेगे।
अपने परिवार के साथ बैठकर आपस में बात जरुर करे।
जब भी मौका मिले परिवार या दोस्तों के साथ बाहर जरुर जाए।
रात को पूरी नींद जरुर ले तभी आपका पूरा दिन अच्छा बीतेगा और काम को असानी से पूरा कर पाएगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें